Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोस्तों, परेशान हाल क्यों हो, किसी साथी की तलब है?

दोस्तों,
परेशान हाल क्यों हो,
किसी साथी की तलब है? 
अब ईश्वर बोलो, अल्लाह बोलो, भगवान बोलो,
सब एक ही है,
सब हमारे अंदर ही है,
फिर बाहरी भेद भाव क्यों?
 कोई बीमारी बड़ी नहीं,
कोई लड़ाई मुश्किल नहीं,
जब तक आप खुद के साथ हो,
फिर साहरे की मांग क्यों?

अनंत समुंदर में खुश रहो,
मायावी जाल में मत उलजो और ना ही फसो। .
 खुशहाल और जीवन अनमोल और शानदार है।।

~मोहम्मद हंजला अंसारी
( मैं आपका हूं ) Talk and express urself😊 #mentalhealth #positivity #valublelife #livelife
दोस्तों,
परेशान हाल क्यों हो,
किसी साथी की तलब है? 
अब ईश्वर बोलो, अल्लाह बोलो, भगवान बोलो,
सब एक ही है,
सब हमारे अंदर ही है,
फिर बाहरी भेद भाव क्यों?
 कोई बीमारी बड़ी नहीं,
कोई लड़ाई मुश्किल नहीं,
जब तक आप खुद के साथ हो,
फिर साहरे की मांग क्यों?

अनंत समुंदर में खुश रहो,
मायावी जाल में मत उलजो और ना ही फसो। .
 खुशहाल और जीवन अनमोल और शानदार है।।

~मोहम्मद हंजला अंसारी
( मैं आपका हूं ) Talk and express urself😊 #mentalhealth #positivity #valublelife #livelife