Nojoto: Largest Storytelling Platform

मौन हूँ मैं नि:शब्द नहीं आवाज है बस मैं

 

मौन  हूँ  मैं  नि:शब्द नहीं 
आवाज  है  बस  मैं  बोलती  नहीं 
जजबात हैं  मेरे  अंदर  भी  पर 
मैं  खोलती  नहीं 
चाहत  है  पर  किसी  से  उम्मीद  नहीं 
पहल  नहीं  करती  हूँ  पर  किसी  से 
डरती भी  नहीं 
जीत  की  चाह  नहीं  पर 
हार  कभी  मानती  नहीं 
आईना  हूँ  पर 
मैं  बिखरती नहीं 
शब्द हूं मैं 
लिखना छोड़ती नहीं
दर्द  से  भरी  हूँ  पर 
मैं  जीना  छोड़ती  नहीं !!

©Anupam Saini
  #मैं नि:शब्द नहीं हूं #merifeelings #MyThoughts #kvita #DailyMessage #daily
anupamsaini7203

Anupam Saini

New Creator

#मैं नि:शब्द नहीं हूं #merifeelings #MyThoughts #kvita #DailyMessage #daily #कविता

444 Views