Nojoto: Largest Storytelling Platform

#मधुमक्खी की तरह बनिए, मधुमक्खी कहीं भी जाए वो केव

#मधुमक्खी की तरह बनिए, मधुमक्खी कहीं भी जाए वो केवल अमृत इकट्ठा करती है .... सबकी अच्छाइयों को देखिये, सबमें शिष्टता को पहचानिये, सबमें जो अच्छाई मिलती है, उसकी तलाश कीजिये, ध्यान से देखिए कि दूसरों में क्या मूल्य है, क्या सौजन्यता है और इसका सम्मान कीजिये, ग्रहण कीजिये ..... स्वयँ को सभ्याचार से अलँकृत और नौप्रेषण कीजिये - सात्विक सामर्थ्य जगाइये, अपने हृदय में सौम्यता उभारिये और दुष्ट आदतों से अपना पिण्ड छुड़ाने का प्रयत्न कीजिये ...... दूसरों के दोष देखने से स्वयम में भी वो दोष आने लगते है !!!!

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

©Lotus banana (Arvind kela) #Nature
#मधुमक्खी की तरह बनिए, मधुमक्खी कहीं भी जाए वो केवल अमृत इकट्ठा करती है .... सबकी अच्छाइयों को देखिये, सबमें शिष्टता को पहचानिये, सबमें जो अच्छाई मिलती है, उसकी तलाश कीजिये, ध्यान से देखिए कि दूसरों में क्या मूल्य है, क्या सौजन्यता है और इसका सम्मान कीजिये, ग्रहण कीजिये ..... स्वयँ को सभ्याचार से अलँकृत और नौप्रेषण कीजिये - सात्विक सामर्थ्य जगाइये, अपने हृदय में सौम्यता उभारिये और दुष्ट आदतों से अपना पिण्ड छुड़ाने का प्रयत्न कीजिये ...... दूसरों के दोष देखने से स्वयम में भी वो दोष आने लगते है !!!!

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

©Lotus banana (Arvind kela) #Nature