राम मिलेंगे तुमको ( कविता) राम मिलेंगे तुमको तुलसी की चौपाई मे। राम मिलेंगे तुमको हर पीर पराई में | राम मिलेंगे तुमको बजरंग बली के सीने मे राम मिलेंगे तुमको मर्यादा से जीने में | राम मिलेंगे तुमको जटायु की आंखों में राम मिलेंगे तुमको सबरी की मीठी बातों में |