Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे याद है नोजोटो से मेरी पहली मुलाकात, तब | Hin

Nojoto मुझे याद है नोजोटो से मेरी पहली मुलाकात,
तब नोजोटो से में थी तब थोड़ी अनजान,
फिर शुरू हुई नोजोटो से मेरी दोस्ती की शुरुआत,
और चढ़ते-2 मुझे चढ़ा नोजोटो का खुमार,
धीरे-धीरे दूसरे apps पर जाना हो गया कम,
अब तो मेरे दोस्त-रिश्तेदार भी पूछने लगे कहां रहती हो गुम,
हां, सबको लगेगा अजीब पर मुझे मिल गया मेरा हमसफ़र,
जिंदगी भागदौड़ में जो लगती थी अधूरी अब सुकून मिल गया,
व्यस्त रहू या अस्वस्थ नोजोटो पर आना मेरा वसूल बन गया,
कभी सोचा ना था दिल के रिश्ते खून के रिश्तों जितने होते खास,
पर नोजोटो पर आकर रिश्तों का अर्थ पता चल गया,
खुशी गम सब लिखना अब मेरा दस्तूर हो गया,
हाँ मैं शर्माती नहीं कहने में कि नोजोटो से मुझे प्यार हो गया,
नोजोटो परिवार का दिल में खास स्थान हो गया,
डायरी तक सीमित थी कभी कविता लिखने सुनाने का नहीं था ख्याल,
नोजोटो ने मुझे दिए हौसलों के पंख और उड़ने को आसमान,
बस फरियाद है मेरी रब से हमेशा दिल से,
सुरज चाँद तारों की तरह रोशन हो नोजोटो नाम,
ऐसे ही खुशहाली, प्रेम और सद्भावना के गीत गाये,
बढ़ता रहे ये परिवार खूब, नोजोटो खूब तरक्की पाये।
नोजोटो बोलो दिल से ❤💫☺

©Priya Gour नोजोटो तुम जान हो हमारी... 
सुनो! नोजोटो कभी होना नहीं परेशान...चाहे कोई करे कैसी भी बात,
मैं हमेशा हूं मेरे नोजोटो के साथ...मेरा नोजोटो परिवार 
hey nojoto ☺❤💫apne kitna pyar diya or kitne pyare didi bhaiya dost b ese hi ye karva chlta rhe 💫💫💫❤😍

#WForWriters 
#27March 6:39
#nojotowriters
Nojoto मुझे याद है नोजोटो से मेरी पहली मुलाकात,
तब नोजोटो से में थी तब थोड़ी अनजान,
फिर शुरू हुई नोजोटो से मेरी दोस्ती की शुरुआत,
और चढ़ते-2 मुझे चढ़ा नोजोटो का खुमार,
धीरे-धीरे दूसरे apps पर जाना हो गया कम,
अब तो मेरे दोस्त-रिश्तेदार भी पूछने लगे कहां रहती हो गुम,
हां, सबको लगेगा अजीब पर मुझे मिल गया मेरा हमसफ़र,
जिंदगी भागदौड़ में जो लगती थी अधूरी अब सुकून मिल गया,
व्यस्त रहू या अस्वस्थ नोजोटो पर आना मेरा वसूल बन गया,
कभी सोचा ना था दिल के रिश्ते खून के रिश्तों जितने होते खास,
पर नोजोटो पर आकर रिश्तों का अर्थ पता चल गया,
खुशी गम सब लिखना अब मेरा दस्तूर हो गया,
हाँ मैं शर्माती नहीं कहने में कि नोजोटो से मुझे प्यार हो गया,
नोजोटो परिवार का दिल में खास स्थान हो गया,
डायरी तक सीमित थी कभी कविता लिखने सुनाने का नहीं था ख्याल,
नोजोटो ने मुझे दिए हौसलों के पंख और उड़ने को आसमान,
बस फरियाद है मेरी रब से हमेशा दिल से,
सुरज चाँद तारों की तरह रोशन हो नोजोटो नाम,
ऐसे ही खुशहाली, प्रेम और सद्भावना के गीत गाये,
बढ़ता रहे ये परिवार खूब, नोजोटो खूब तरक्की पाये।
नोजोटो बोलो दिल से ❤💫☺

©Priya Gour नोजोटो तुम जान हो हमारी... 
सुनो! नोजोटो कभी होना नहीं परेशान...चाहे कोई करे कैसी भी बात,
मैं हमेशा हूं मेरे नोजोटो के साथ...मेरा नोजोटो परिवार 
hey nojoto ☺❤💫apne kitna pyar diya or kitne pyare didi bhaiya dost b ese hi ye karva chlta rhe 💫💫💫❤😍

#WForWriters 
#27March 6:39
#nojotowriters
priyagour7765

Priya Gour

Gold Star
Super Creator
streak icon2