Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक तस्वीर खींचनी है मुझे ऐसी तस्वीर जो कभी धुंधली

एक तस्वीर खींचनी है मुझे
ऐसी तस्वीर जो कभी धुंधली ना हो
जो कभी याद ना बने...
ना वो लोग जो उस में हैं
कभी ना मुंह मोड़ के जाएं मुझसे
उस तस्वीर की तरह लगें रहें मेरे गले
थामे रहे यूं ही मुझे हमेशा 
उसी तस्वीर की तरह
काश के ऐसी तस्वीर खींच पाऊं मैं
जिस में वो सब हो 
जिन्हें मैं कभी खोना नहीं चाहती
जिस तरह भी थाम लूं 
वो ठहर जाएं मेरी ज़िन्दगी में
उसी तरह..... हस्ते मुस्कुराते
कभी ना जाए मुझे छोड़ कर
बन कर एक याद सिर्फ उसी तस्वीर में
नहीं नहीं एक तस्वीर खीचनी है मुझे
जिस में सब हमेशा के लिए जुड़े रहे 
मुझ से.....  उसी तस्वीर की तरह वर्ल्ड फ़ोटोग्राफी डे की हार्दिक शुभकामनाएँ।
हम सभी शब्दों के माध्यम से कोई न कोई तस्वीर खींच रहे हैं। कहीं ख़ुशी की, कहीं ग़म की, कहीं उदासी की, कहीं कामयाबी की, कहीं अपनी तो कहीं दूसरों की। मगर हम सब कोई न कोई तस्वीर खींच रहे हैं।
#एकतस्वीर #हकीकत #मेरे_अपने #kuchdilsepreet
एक तस्वीर खींचनी है मुझे
ऐसी तस्वीर जो कभी धुंधली ना हो
जो कभी याद ना बने...
ना वो लोग जो उस में हैं
कभी ना मुंह मोड़ के जाएं मुझसे
उस तस्वीर की तरह लगें रहें मेरे गले
थामे रहे यूं ही मुझे हमेशा 
उसी तस्वीर की तरह
काश के ऐसी तस्वीर खींच पाऊं मैं
जिस में वो सब हो 
जिन्हें मैं कभी खोना नहीं चाहती
जिस तरह भी थाम लूं 
वो ठहर जाएं मेरी ज़िन्दगी में
उसी तरह..... हस्ते मुस्कुराते
कभी ना जाए मुझे छोड़ कर
बन कर एक याद सिर्फ उसी तस्वीर में
नहीं नहीं एक तस्वीर खीचनी है मुझे
जिस में सब हमेशा के लिए जुड़े रहे 
मुझ से.....  उसी तस्वीर की तरह वर्ल्ड फ़ोटोग्राफी डे की हार्दिक शुभकामनाएँ।
हम सभी शब्दों के माध्यम से कोई न कोई तस्वीर खींच रहे हैं। कहीं ख़ुशी की, कहीं ग़म की, कहीं उदासी की, कहीं कामयाबी की, कहीं अपनी तो कहीं दूसरों की। मगर हम सब कोई न कोई तस्वीर खींच रहे हैं।
#एकतस्वीर #हकीकत #मेरे_अपने #kuchdilsepreet
preet6062614283912

Preet💕

New Creator