Maa करती है वो दुआ यही खुश रहे मेरा लाल यही। प्यार करती वो बेपनहा सात जनम में भी एहसान जो उतरे ना। जब निकलते किसी डगर वो करती फिक्र अच्छा हो सफर। खाने पीने की वो लेती खबर जबकि खुद रहती बेखबर। उसकी हर बात निराली है करती हर समय रखवाली है। दुआ में उसकी वरदान है जिसके आगे झुकता भगवान हैं। #krishna_verma #माँ