चाहते हैं पाना दोनों एक दूजे को फर्क ये है मैं तुम पर अडिग हूँ बस तुमसे अपेक्षा भी यही है तुम मुझ पर अडिग रहो कोई कश्ती नहीं जग में जो तूफान से ना गुज़री हो मगर साहिल वही जो किनारों पर खींच लाये... यक़ीनन चाहता थी मेरी, फकत पाना तुझे, मैंने कभी तुझे खुद से जुदा समझा ही नहीं। पर तेरी चाहत ही नहीं थी कभी पाना मुझे, और तूने कभी मुझे अपना समझा ही नहीं। #eknajm #rahulbhaskare #मेरीडायरीकेकुछपन्ने #love #relationship #चाहत_ए_इश्क #YourQuoteAndMine Collaborating with Neha Sharma