और वो स्त्रियाँ जिनके हमसफर ने उनका साथ बहुत जल्दी छोड़ दिया ; . क्या उन्होनें इंकार किया होगा करवाचौथ का उपवास करने से ? . या वो रख नहीं पाई होगी ये उपवास ? महज़ सवाल हैं ये ; ( अपने खुद के judge करने का तरीका ना जोड़े ). पिछ्ले साल मैनें हमारे पड़ोस में एक घटना को देखा , समझने की कोशिश की एक स्त्री बेहद खूबसूरत और नेक दिल , आज ही के दिन उनका उपवास था और वो ऐसा पिछ्ले 5 सालो से कर रही थीं पर इसी दिन उनके पति की डैथ हो जाती हैं , क्या उन्होनें सही से वर्त नही रखा होगा ; पता नही क्या ही लिख रही हूं !! पर अगर ये वर्त इतना बलवान हैं तो मैं दुआ करती हूं के सबके जीवन में खुशियाँ बनी रहे ;