Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक पौधा था था मेरी बालकनी में कहते सब उसे सदाबहार

एक पौधा था
था मेरी बालकनी में 
कहते सब उसे सदाबहार हैं
वो हमेसा  मुस्कुराती थी 
सुबह सुबह बड़ी जल्दी ही निकल आती थी
थोड़ी मुस्कान थोड़ा सा पानी
मुझसे बस इतना ही चाहती थी
लेकिन एक दिन आंधी आई
वो टूट गया 
वो बिखरा था ज़मीं पर 
जैसे अपना कोई मुझसे रूठ गया
बिखरे थे पत्ते 
टूटी वो कच्ची डालिया
जो खिली नही थी अब तक
बिखर गई थी उसकी सारी कलियां
लेकिन शायद वो मुझसे रूठ गया था
मैं समेट रही थी उसे
एक एक करके
लेकिन फिसल गया वो हाथो से रेत बनकर
जैसे बहुत पीछे मुझसे छूट गया
✍️रिंकी





 एक पौधा था
था मेरी बालकनी में 
कहते सब उसे सदाबहार हैं
वो हमेसा  मुस्कुराती थी 
सुबह सुबह बड़ी जल्दी ही निकल आती थी
थोड़ी मुस्कान थोड़ा सा पानी
मुझसे बस इतना ही चाहती थी
लेकिन एक दिन आंधी आई
एक पौधा था
था मेरी बालकनी में 
कहते सब उसे सदाबहार हैं
वो हमेसा  मुस्कुराती थी 
सुबह सुबह बड़ी जल्दी ही निकल आती थी
थोड़ी मुस्कान थोड़ा सा पानी
मुझसे बस इतना ही चाहती थी
लेकिन एक दिन आंधी आई
वो टूट गया 
वो बिखरा था ज़मीं पर 
जैसे अपना कोई मुझसे रूठ गया
बिखरे थे पत्ते 
टूटी वो कच्ची डालिया
जो खिली नही थी अब तक
बिखर गई थी उसकी सारी कलियां
लेकिन शायद वो मुझसे रूठ गया था
मैं समेट रही थी उसे
एक एक करके
लेकिन फिसल गया वो हाथो से रेत बनकर
जैसे बहुत पीछे मुझसे छूट गया
✍️रिंकी





 एक पौधा था
था मेरी बालकनी में 
कहते सब उसे सदाबहार हैं
वो हमेसा  मुस्कुराती थी 
सुबह सुबह बड़ी जल्दी ही निकल आती थी
थोड़ी मुस्कान थोड़ा सा पानी
मुझसे बस इतना ही चाहती थी
लेकिन एक दिन आंधी आई