सच्चाई वह नहीं जो पर्दा डाले वह छुप नहीं सकती, ना छुपा सकती है नीयत किसी की, चुपचाप, शांत और निर्मल जलधारा की तरह, अपनी पहचान बता देती है, जलती हुई लौ की तरह, अपनी रोशनी फैला देती है, कभी मन्द पवन कभी सैलाब बनकर राह अपना ढूंढ लेती है।। सुप्रभात। दुनिया जो भी कहे लेकिन सच, सच ही रहता है। इसलिए सच्चाई को धारण करना चाहिए। #सचकीआदत #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #besthindiyqquotes