अचानक.. उसके सामने एक छोटी सी बच्ची आ जाती है और उसे बचाने के कारण उसकी बाइक गिर जाती है और हल्की सी खरोच भी आती है.. पर एक संतोष था उसके मन में कि उस बच्ची को कुछ ना हुआ..।। उसने गाड़ी उठाई और चलने लगा.. मोबाइल भी उसका बार बार बज रहा था। जैसे ही ऑफिस पहुंचा उसने देखा कि दोनों हथेलियों पर चोट ज्यादा थी.. और GM भी गुस्से में लाल था.. उसने मैन गेट पर ही उसे डांटते हुए कहा - "समीर तुम्हें responsibility नाम की कोई चीज़ नहीं.. समीर ने समझाने की कोशिश की. पर GM ने एक ना सुनी। समीर की ऑफिस में मैनेजर लेवेल की जॉब थी और उसके डिपार्टमेंट में बबीता नाम की लड़की भी काम करती थी। जब उसने बबीता को एक्सिडेंट का बताया तो उसने उसे बहुत डांटा.. फिर उसे कहा डॉक्टर को दिखा आए पर GM के गुस्से के कारण... उसने मना कर दिया। जब उसे बबीता डांट रही थी तो समीर उससे कहता है - "तेरी हँसी देखी है आज तेरा गुस्सा भी दिलकश है, लाती कहाँ से हो ये तेवर तुम, मुझको भी बता दो।।" बबीता उसकी बातों पर ध्यान ना देते हुए, उसे डांटे ही जा रही थी.. तभी...... #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #हिंदी #hindi #she'r #kumaarsher #Zindagi #कहानी #story #kumaarstory #part5 #ekishqaisabhi Tagging : Aishwarya Saha Snehil Prakash Sumit R Das Pinky Sanghvi Anshii Rai Kanksha Gupta Heena Kewlani Anuup Kamal Agrawal Nidhi Joshi Raju Ranjan Afroj Alam अनुभव बाजपेयी चश्म Raj Shekhar Kumar sonal sengar Sorry guys due to exams.. This part came after 8days.