Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने देखी है दुनिया मेरी जान, मैंने तुमको भी दुनि

मैंने देखी है दुनिया मेरी जान,
मैंने तुमको भी दुनिया मे देखा है!
मासूमियत यूँही तो ख़तम नहीं हुई,
मैंने दिमाग़ वालों को दिल से फेसला लेने वालों का फ़ायदा उठाते देखा है!
बहुत अंदर तक घर करके; उजाड़ जाते हैं लोग,
और फ़िर उन्हें दूसरों के साथ हंसते देखा है!
मौका मिलते ही छोड़ जाते है वो, 
जिन्हें हर हाल मे साथ खड़े रहेंगे ये वादे करते देखा है! 
जिनके लिए उनके हर एक लफ़्ज़ पर हाज़िर रहो, 
उन्हें ही पीठ मे खंजर मारते देखा है! 
खामोश कोई ऐसे नहीं हो जाता,
मखमल से दिल को पत्थर बनते देखा है!

©Ayu #mainetumkobhiduniamedekhahai

#think
मैंने देखी है दुनिया मेरी जान,
मैंने तुमको भी दुनिया मे देखा है!
मासूमियत यूँही तो ख़तम नहीं हुई,
मैंने दिमाग़ वालों को दिल से फेसला लेने वालों का फ़ायदा उठाते देखा है!
बहुत अंदर तक घर करके; उजाड़ जाते हैं लोग,
और फ़िर उन्हें दूसरों के साथ हंसते देखा है!
मौका मिलते ही छोड़ जाते है वो, 
जिन्हें हर हाल मे साथ खड़े रहेंगे ये वादे करते देखा है! 
जिनके लिए उनके हर एक लफ़्ज़ पर हाज़िर रहो, 
उन्हें ही पीठ मे खंजर मारते देखा है! 
खामोश कोई ऐसे नहीं हो जाता,
मखमल से दिल को पत्थर बनते देखा है!

©Ayu #mainetumkobhiduniamedekhahai

#think
ayushishukla4716

Ayu

New Creator