इंसाँ देखे लहू दो रंग,फर्क वो रब नहीं देखता हक़ है हर एक का, हुनर मज़हब नहीं देखता दुःख होता है जब लोग कला को भी जागीर बनाकर धार्मिक बेड़ियों में जकड़ने की कोशिश करते हैं प्रत्येक कला में वो एक समान रूप से विद्यमान है और जब सबको बनाने वाला वो एक ही है तो उसके बनाये बन्दों में फर्क कैसे हो सकता है 🙏🙏🙏 #yqdidi #yqbaba #religion #insaniyat_ka_ansh #arthub #art