एक रात वो उसके जिस्म को छू रहा होगा। एक रात कोई बंद कमरे में शराब पी रहा होगा। किसी की जिंदगी की नई शुरुवात हो रही होगी। कोई जिंदगी जीने की वजह ढूंढ़ रहा होगा। वो बनाकर खाना उसे गले लगकर ऑफिस भेज रही होगी। कोई रोज की तरह नुक्कड़ पर चाय पी रहा होगा। ना चाह कर ही सही ,एक दिन वो किसी और की हो रही होगी। और कोई इसी तरह फिर एक कहानी सुना रहा होगा। -krishna🙏Shukla[DS] एक रात ........................... New Romantic poetry Part 1 #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqtales #yqhindi #yqdada #yqromanticquotes #yqpoetrywords