कभी कभी गुस्सा आता है उस पर ,जिसने मेरी तुमसे बात करवाई ,काश उस दिन हमारी बात ही ना हुई होती ,काश मैंने तुम्हे अनब्लॉक ना किया होता ,काश तुमने वो बातें ना कही होती,अगर उस दिन हमारी बात ही ना हुई होती , मुझे... हमे वो एहसास हुए ही ना होते जो हुए साथ में,......उस जादुई दुनिया के बारे में, मुझे पता ही न होता जो तुमने दिखाई ,वो बिना साथ हुए भी , सब मेहसुस कैसे हो जाता है वो हमे पता ही न चलता , ना होती दुनिया भर की ये बातें ,ना ही हम में से कोई दर्द उठता , ना हुई होती बात तो ,ना तुम्हारे कुछ काम रह जाते मेरी वजह से ,ना मैंने ही कोई गलत कदम उठाया होता , ना रहना पड़ता अलग हमें,ना कोई रिग्रेट होता तुम्हे ... फिर भी ... हाँ फिर भी .... उसी एक दिन की और, उसी एक शक़्स की शुक्रगुज़ार हूँ मै , जिसने बात करवाई हमारी, सुकून देता ह तुम्हे याद करना मुझे , फिर चाहे अच्छा समझो या फिर , बुरा समझो तुम मुझे ... aakanshaa_writes #feather #voekshaqs #love #forever #aakanshaawrites