शायर की दुल्हन शायरी, शायर की बेग़म शायरी ख़ातूनों से भी बहुत सुंदर ख़ातून है मेरी शायरी बालियाँ है मेरी शायरी उसकी चूड़ियाँ है मेरी शायरी रुख़्सार पर है जो लाली वही लाली है मेरी शायरी महफ़िलें है मेरी शायरी, तन्हाईयाँ है मेरी शायरी हरज़ाई-ए-दिल मैं, फ़ितरत से हरज़ाई है मेरी शायरी शोला-ओ-शबाब है मेरी शायरी, शरार है मेरी शायरी शबनम है मेरी शायरी आब-ए-ज़मज़म है मेरी शायरी जंगल-ओ-बस्ती है मेरी शायरी सहरा है मेरी शायरी समंदर है मेरी शायरी, साहिल है तूफाँ है मेरी शायरी इश्क़-ओ-दिल है मेरी शायरी, दुश्वारियाँ है मेरी शायरी है शायरों की रुसवाइयाँ, रुसवा है “सुब्रत” मेरी शायरी ~©अनुज सुब्रत शायर की दुल्हन शायरी.......by Anuj Subrat...(Author of "Teri gali mein") #Shayar #shayri #Dulhan #khatoon #ruswai #Sahara #Anuj_Subrat #subrat #solotraveller