Nojoto: Largest Storytelling Platform

कर्तवयनिष्ठता में यशोधरा ही बुद्ध हैं; और त्याग पर

कर्तवयनिष्ठता
में यशोधरा ही बुद्ध हैं;
और त्याग पराकाष्ठा
में बुद्ध ही यशोधरा....!

ये पर्याय हैं अभिन्नता का,
और सूचक सृष्टि की भिन्नता का!!
द्वंद है ही नहीं कहीं
बस सत्य है 
जो
"मनसा वाचा कर्मणा से
शुद्ध है वहीं बुद्ध है"

फ़िर चाहे वो बुद्ध हों
या यशोधरा
हम हों या आप !!
-Anjali Rai जो "मनसा, वाचा, कर्मणा से शुद्ध है वहीं बुद्ध है"
         -Anjali Rai

#अशेष_शून्य 
#yourquote 
#hindisoul
कर्तवयनिष्ठता
में यशोधरा ही बुद्ध हैं;
और त्याग पराकाष्ठा
में बुद्ध ही यशोधरा....!

ये पर्याय हैं अभिन्नता का,
और सूचक सृष्टि की भिन्नता का!!
द्वंद है ही नहीं कहीं
बस सत्य है 
जो
"मनसा वाचा कर्मणा से
शुद्ध है वहीं बुद्ध है"

फ़िर चाहे वो बुद्ध हों
या यशोधरा
हम हों या आप !!
-Anjali Rai जो "मनसा, वाचा, कर्मणा से शुद्ध है वहीं बुद्ध है"
         -Anjali Rai

#अशेष_शून्य 
#yourquote 
#hindisoul