बेहद दुखदायी होता है, किसी तारे का बुझ जाना। उससे भी दुखदायी होगा, तारों को छत से निहारते, किसी मासूम का सो जाना। कितना दुखदायी होता है, मंजिल के सामने से बेरंग, मुसाफिर का लौट आना। क्या देखने लायक संयोग होगा, पिता के कंधे पर बेटे की लाश जाना। सहमा देने वाली रात मे, बगैर लोरी सुने,बच्चे का सो जाना। बेहद दुखदायी होता है, ख़्वाब का नींद में बिखर जाना। #NojotoQuote #nojoto #hindi #urdu #trend #shayri #top #poetry #poem #top1