Nojoto: Largest Storytelling Platform

गड़बड़ है घोटाला है जिंदगी का तो पता नही मगर यहां

गड़बड़ है घोटाला है 
जिंदगी का तो पता नही 
मगर यहां कुछ तो है
जो काला है
प्यार में है गड़बड़ी 
रिश्तेदार में है गड़बड़ी
गड़बड़ी है सरकार में
कुछ तो काला है
दूध में पानी है 
या दूधवाला ही पानी वाला है
चावल में कंकड़
या कंकड़ में दाल
कौन है टकला 
कैसे पता चले
किसके सर पर बाल
चुप हो जा लड़की 
अब ज्यादा मत खीच
बाल की खाल
बहुत बड़ा गड़बड़ घोटाला है
सबको पता है 
फिर भी लगा मुँह पर सबके ताला है
क्या कर सकती है तू 
मिलावटी को बोलवाला है 
✍️रिंकी

 गड़बड़ है घोटाला है 
जिंदगी का तो पता नही 
मगर यहां कुछ तो है
जो काला है
प्यार में है गड़बड़ी 
रिश्तेदार में है गड़बड़ी
गड़बड़ी है सरकार में
कुछ तो काला है
गड़बड़ है घोटाला है 
जिंदगी का तो पता नही 
मगर यहां कुछ तो है
जो काला है
प्यार में है गड़बड़ी 
रिश्तेदार में है गड़बड़ी
गड़बड़ी है सरकार में
कुछ तो काला है
दूध में पानी है 
या दूधवाला ही पानी वाला है
चावल में कंकड़
या कंकड़ में दाल
कौन है टकला 
कैसे पता चले
किसके सर पर बाल
चुप हो जा लड़की 
अब ज्यादा मत खीच
बाल की खाल
बहुत बड़ा गड़बड़ घोटाला है
सबको पता है 
फिर भी लगा मुँह पर सबके ताला है
क्या कर सकती है तू 
मिलावटी को बोलवाला है 
✍️रिंकी

 गड़बड़ है घोटाला है 
जिंदगी का तो पता नही 
मगर यहां कुछ तो है
जो काला है
प्यार में है गड़बड़ी 
रिश्तेदार में है गड़बड़ी
गड़बड़ी है सरकार में
कुछ तो काला है