मानगढ स्मृति स्मारक मानगढ़ के बारे में जानकारी है? मानगढ़ गुजरात के पंचमहाल ( हाल का महिसागर जिला) में संतराम पुर के पास (राजस्थान बांसबाड़ा भी नजदीक है) है। जहां १९१३ में अंग्रेजों ने आदिवासीओ की हत्या की थी। करीबन १५०९ स्त्री पुरुष मारे गये थे। जलियांवाला बाग हत्याकांड से पहले हुआ था। लेकिन इतिहास में यह हत्याकांड मामला सामने आया नहीं था। #इतिहास_के_पन्ने #मानगढ़_नरसंहार