Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी भुलना मत उन बिखरे आँसुओं को, जो रह रह कर एक

कभी भुलना मत 
उन बिखरे आँसुओं को, 

जो रह रह कर एक सैलाब बन जाते है 
और बहा ले जाते है अपने साथ 
तमाम कड़वाहटों को, 

जिन्हे एक-एक 
करके इक्क्ठा किये रहती हूँ मै 
तुम्हारे यहाँ से जाने के बाद,

धूमिल हो जाती है यादें भी 
जिनमें तुम्हारे अक्स के सिवा 
कुछ भी नहीं होता ..।।

#भुलना मत 🍁 #allalone
कभी भुलना मत 
उन बिखरे आँसुओं को, 

जो रह रह कर एक सैलाब बन जाते है 
और बहा ले जाते है अपने साथ 
तमाम कड़वाहटों को, 

जिन्हे एक-एक 
करके इक्क्ठा किये रहती हूँ मै 
तुम्हारे यहाँ से जाने के बाद,

धूमिल हो जाती है यादें भी 
जिनमें तुम्हारे अक्स के सिवा 
कुछ भी नहीं होता ..।।

#भुलना मत 🍁 #allalone
raivaidehi8403

Vaidehi

New Creator