कभी भुलना मत उन बिखरे आँसुओं को, जो रह रह कर एक सैलाब बन जाते है और बहा ले जाते है अपने साथ तमाम कड़वाहटों को, जिन्हे एक-एक करके इक्क्ठा किये रहती हूँ मै तुम्हारे यहाँ से जाने के बाद, धूमिल हो जाती है यादें भी जिनमें तुम्हारे अक्स के सिवा कुछ भी नहीं होता ..।। #भुलना मत 🍁 #allalone