Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी को इतना चाहो की प्यार का नया इतिहास बने पाना

किसी को इतना चाहो की प्यार का नया इतिहास बने
पाना जरूरी नही मोहब्बत,लूटा दो जो दिल मे तुम्हारे प्यार है
जो प्यार नहीं जिंदगी में,बाकी चीज़ों का कोई मोल नहीं
अपना लो उसे गर मिला हो कोई जिसपर तुम्हे ऐतबार है
वक़्त नही रुकता जानेमन किसी के लिए एक पल यहाँ
खो कर किसी का प्यार इस दुनियां में जीना बेकार है
आज गर करीब हो मोहब्बत के कोई खुशनसीब नहीं तुम सा
वक़्त बीतने से पहले बता दो तुम्हे उससे कितना प्यार है सुप्रभात!😊
प्यार करना और प्यार पाना हर इंसान की जरूरत है,पर वक़्त का क्या भरोसा कब किसे छीन ले। इसलिए जो कह दो उसे जो अभी पास है क्या पता कल क्या हो।#love#life#poetry#shayri#feel_d_unconditional_love#nojoto#nojotohindi#nojotohindiwriteups#nojotopoetry
किसी को इतना चाहो की प्यार का नया इतिहास बने
पाना जरूरी नही मोहब्बत,लूटा दो जो दिल मे तुम्हारे प्यार है
जो प्यार नहीं जिंदगी में,बाकी चीज़ों का कोई मोल नहीं
अपना लो उसे गर मिला हो कोई जिसपर तुम्हे ऐतबार है
वक़्त नही रुकता जानेमन किसी के लिए एक पल यहाँ
खो कर किसी का प्यार इस दुनियां में जीना बेकार है
आज गर करीब हो मोहब्बत के कोई खुशनसीब नहीं तुम सा
वक़्त बीतने से पहले बता दो तुम्हे उससे कितना प्यार है सुप्रभात!😊
प्यार करना और प्यार पाना हर इंसान की जरूरत है,पर वक़्त का क्या भरोसा कब किसे छीन ले। इसलिए जो कह दो उसे जो अभी पास है क्या पता कल क्या हो।#love#life#poetry#shayri#feel_d_unconditional_love#nojoto#nojotohindi#nojotohindiwriteups#nojotopoetry
anjuraj9435

anju raj

New Creator