घूँघट मे हो या बुरके मे,इस देश मे औरत को देवी मानते हैं।। और जो इनकि इज्ज़त से खेलते है,हम उन्हे मारतें हैं..।। #रावण पर हम औरतें इतनी कमजोर क्यूँ होतीं हैं कि हमे राम कि आवश्यकता पड़ती है..।। हम स्वयं, हर नारी क्यूँ नहीं मन्नु और जेसीका बन सकतें हैं..।। जिस दिन ये मुहावरा ख़त्म हो जाएगा...... """तुमनें चुड़ियां पहन रखीं हैं क्या?""" उस दिन शायद हमारे देश मे नारी सशक्तिकरण सिर्फ़ आंशिक रूप से नही होगा..।। व्यक्तिगत जीवन मे मैने इसे महसूस किया है..।।। 😢😢😢 #मीनूझाआलोक #दर्ददिलोंके #MeenujhaALOK #sonas