मृत्यु एक दर्जा है जिसे देने का हक सिर्फ ईश्वर का है उनका हीं बनाया ये संसार है और अपने कर्मों से बनाया भाग्य है उनके पास से आए हैं उन्हीं के देख रेख में जीते हैं और उन्हीं के पास जाना है हम और आप सिर्फ मदद करने के हक़दार हैं ना कर सके तो भी ना कोई ऐतराज़ है पर हमें ना किसी का अपमान करने का हक है ना जान लेने का अधिकार है हां ये शरीर ज़रूर माँ पापा की देन है पर जान डालना science के भी परे है ना मनुष्य के ना जानवर के अपने बच्चे के भी जीवन पर हमारा ना अधिकार है ©Your Inner Voice #मर्डर #nojoto2021 #life #crimestory