Nojoto: Largest Storytelling Platform

मृत्यु एक दर्जा है जिसे देने का हक सिर्फ ईश्वर का

मृत्यु एक दर्जा है
जिसे देने का हक
सिर्फ ईश्वर का है
उनका हीं बनाया 
ये संसार है और
 अपने कर्मों से बनाया भाग्य है
उनके पास से आए हैं
उन्हीं के देख रेख में जीते हैं
और उन्हीं के पास जाना है
हम और आप सिर्फ
 मदद करने के हक़दार हैं
ना कर सके तो भी 
ना कोई ऐतराज़ है
पर हमें ना किसी का अपमान 
करने का हक है
ना जान लेने का अधिकार है
हां ये शरीर ज़रूर 
माँ पापा की देन है
पर जान डालना
science के भी परे है
ना मनुष्य के ना जानवर के
अपने बच्चे के भी जीवन
 पर हमारा ना अधिकार है

©Your Inner Voice #मर्डर #nojoto2021 #life

#crimestory
मृत्यु एक दर्जा है
जिसे देने का हक
सिर्फ ईश्वर का है
उनका हीं बनाया 
ये संसार है और
 अपने कर्मों से बनाया भाग्य है
उनके पास से आए हैं
उन्हीं के देख रेख में जीते हैं
और उन्हीं के पास जाना है
हम और आप सिर्फ
 मदद करने के हक़दार हैं
ना कर सके तो भी 
ना कोई ऐतराज़ है
पर हमें ना किसी का अपमान 
करने का हक है
ना जान लेने का अधिकार है
हां ये शरीर ज़रूर 
माँ पापा की देन है
पर जान डालना
science के भी परे है
ना मनुष्य के ना जानवर के
अपने बच्चे के भी जीवन
 पर हमारा ना अधिकार है

©Your Inner Voice #मर्डर #nojoto2021 #life

#crimestory
aakritirai3477

Aakriti Rai

New Creator