निभा दो न 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂 कहते हो सात जन्मों के साथी हैं। किसने देखा है सात जन्म, एक ही जन्म का साथ निभा दो न। न तुम मेरे आगे चलो, न मैं तुम्हारे पीछे चलूं दो कदम साथ चलकर ये फ़र्ज़ निभा दो न। थक कर तुम भी लौटे हो और मैं भी लौटी हूँ ऑफिस से थोड़ा मैं निबटा लूँ, थोड़ा तुम निबटा लो न। बेटा बनकर फ़र्ज़ निभाया तुमने बेटी का फर्ज मुझे भी निभाना है मेरे मम्मी पापा को भी बेटा बनकर बता दो न। कहते हो सात जन्मों के साथी हैं। किसने देखा है सात जन्म, एक ही जन्म का साथ निभा दो न। #nilofarlove #nojoto #sath #janam #poem #likhna