किसे फुर्सत जो थामे दीवानों का हाथ किसे जरूरत जो मांगे परवानों का साथ किसी की कशिश कहिए खोज मानिए खाली रह जाता है जो दीवानों का हाथ अमन का हिस्सा छोड़ कर ख़ुश न हों बहोत मिलनसार इन दीवानों का हाथ चिंगारियों से मिलकर जिंदगी अलग होगी हर ज़ख्म हंसते हैं पाकर दीवानों का हाथ पैग़ाम दूर तलक ले जाना फ़र्ज़ बनता है मोहब्बत चलन में लाया दीवानों का हाथ दुआ में एक साथ हाथ उठते जब देखना उठा लेना तुम भी हो जाना दीवानों का हाथ दीवाने प्यारे लोग #deewanashayar #love #ghazal #lovers #society #shahbazwrites #passion4pearl #yqbhaijan