नारी का सम्मान तुम सृष्टि की अदभुत रचना मानवता का हो आधार ऊँचे विस्तृत नील गगन में उड़ जाओ तुम पंख पसार बाबुल की लाडली बिटिया तुम भाई की प्यारी हो बहना हो पिया की प्राण प्रेयसी तुम परिवार को हो गहना नैनो में सपनो का सागर नारी तुम अब सबला हो लज्जा की प्रतिमूर्ति तुम आदि शक्ति स्वरूपा हो जिस देश में धरती माता है उस देश का क्या बखान करें धरती को स्वर्ग बनाया है उस नारी का सम्मान करें Arbind Choudhury Naari Ka Samman Naari Ka sammaan #womenempowerment #Womenworldwide #respectwomen