Nojoto: Largest Storytelling Platform

......................✍️ मिडिल क्लास पति बीवी से प

......................✍️
मिडिल क्लास पति बीवी से प्यार ज़ाहिर करने के लिए उसे #ऐनिवर्सरी पर #ताजमहल या #नैनीताल नहीं ले जा पाता. वो रात में घर में जब सब सो जाते हैं तब ऑफ़िस वाले बैग में से चाँदी की एक जोड़ी #पायल और लाल काँच की #चूड़ियाँ धीरे से निकाल कर बीवी को पहनाता है और.. 

उसके माथे पर पसीने से फैल चुके #सिंदूर को #उँगलियों से पोछते हुए ख़ुद से वादा करता है कि अगली गर्मी से पहले वो #कूलर ख़रीद लाएगा. और शर्ट की जेब टटोल कर #500 रूपये  हाथ में देते हुए कहता है, घर जाना तो #अम्मा और #भाभी के लिए कुछ ख़रीद लेना. क्या पता तब हाथ में पैसे रहे न रहे..🍁 🙂

हर कोई चाहता है प्यार में #ताजमहल बनाना परंतु जीवन का सच है दो टाइम की रोटी का जुगाड़ लगाना🙏🏼
जिंदगी तब बहुत आसान हो जाती है,
              
जब साथी परखने वाला नहीं....!
बल्कि समझने वाला  साथ हो...!! 

♥️🙏♥️✔

©B.L Parihar #Love 
#middleclassfamily 
#middleclassboy 
#Middle_Class
......................✍️
मिडिल क्लास पति बीवी से प्यार ज़ाहिर करने के लिए उसे #ऐनिवर्सरी पर #ताजमहल या #नैनीताल नहीं ले जा पाता. वो रात में घर में जब सब सो जाते हैं तब ऑफ़िस वाले बैग में से चाँदी की एक जोड़ी #पायल और लाल काँच की #चूड़ियाँ धीरे से निकाल कर बीवी को पहनाता है और.. 

उसके माथे पर पसीने से फैल चुके #सिंदूर को #उँगलियों से पोछते हुए ख़ुद से वादा करता है कि अगली गर्मी से पहले वो #कूलर ख़रीद लाएगा. और शर्ट की जेब टटोल कर #500 रूपये  हाथ में देते हुए कहता है, घर जाना तो #अम्मा और #भाभी के लिए कुछ ख़रीद लेना. क्या पता तब हाथ में पैसे रहे न रहे..🍁 🙂

हर कोई चाहता है प्यार में #ताजमहल बनाना परंतु जीवन का सच है दो टाइम की रोटी का जुगाड़ लगाना🙏🏼
जिंदगी तब बहुत आसान हो जाती है,
              
जब साथी परखने वाला नहीं....!
बल्कि समझने वाला  साथ हो...!! 

♥️🙏♥️✔

©B.L Parihar #Love 
#middleclassfamily 
#middleclassboy 
#Middle_Class
banshiparihar6249

B.L Parihar

New Creator