दूर हुए तुम्हे यू तो साल बीत गए , मगर आपकी यादों का पहरा हर लम्हा मेरे साथ था , तुम्हारा वो समझना मेरे, हर एक लफ्ज़ को , यकीनन सबसे अलग था , सबकुछ ठीक है यूं तो मगर, तुम्हारे बगैर कुछ भी अच्छा नहीं लगता। आज भी आंखों में बस, नमी सी बिखर जाती है , जब याद आपकी मन को , भारी सा कर जाती है , मेने जब जब खुद को अकेला समझा, तब तब आपको साथ पाया है, मेरा हर एक सपना सबसे पहले , आपको कहकर सुनाया है , बहुत याद आते हो आप , हर दिल में बसा करते हो आप , आपका सबसे वो लहज़ा राब्तों का , फिर भुलाए ना भूले , वो खुबसूरत लम्हा जिंदगी का , साथ जितना पाया ,बेहद अज़ीज़ था , साथ आपका जैसे ,सार ज़िंदगी था , Miss you so much pyare mamaji 😔 thank you so much for everything ©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) Miss you mamaji😔#memories #Someonemissing #PoetryForYou