अब चुप न बैठो घात करो चाहो तो प्रतिघात करो। 7-7 पुश्ते कांप उठे दुश्मन पर ऐसा आघात करो । तुम हो नरेंद्र नर-मानव श्रेष्ठ विश्व विजेता तुम हो ज्येष्ठ। अब न तुम आराम करो सामना शत्रु का सीना तान करो। घात करो प्रतिघात करो दुश्मन पर आघात करो। आलोक दुबे "आलोक" प्रतिघात करो👊👊💪