मक़सद मंजिल भी तु थी, मक़सद भी तु थी तेरे संग ही जीना मरना था। सुख दुःख के सभी वक्त बस तेरे हवाले करना था। तुमने मुझे दौलत के वास्ते ही तो छोड़ा है। तुम्हें अफसोस नहीं हुआ मेरा प्रेम तुम ने लातो से मारकर मेरा दिल तोड़ा है। ©Ram Ishwar✍️कलम का कारनामा✍️ #कलम_का_कारनामा #WaheedaRehman