Nojoto: Largest Storytelling Platform

खाली तख्तियों में भी अफ़साने छुपे हैं उजड़ी बस्ति

खाली तख्तियों में भी अफ़साने छुपे हैं

उजड़ी बस्तियों में भी मर्म कहानियाँ रवाँ हैं

समंदर का सीना चीरती भी तो कैसे वो

ठहरी कश्तियों में भी अब वो बात कहाँ है;


खुदा को याद करने में जो खुदगर्जी होती है

उसमें भी खुद के अरमानों की अर्जी होती है

माँ के पैरों तले जन्नत जरूर मिलती है उन्हें

बच्चियों का दिल से सम्मान करना जिनकी मर्जी होती है।

 #FreakySatty

#RespectFemales

#YQbaba

Thanks to Dhananjai, His one of the forwards led me land up to this.
खाली तख्तियों में भी अफ़साने छुपे हैं

उजड़ी बस्तियों में भी मर्म कहानियाँ रवाँ हैं

समंदर का सीना चीरती भी तो कैसे वो

ठहरी कश्तियों में भी अब वो बात कहाँ है;


खुदा को याद करने में जो खुदगर्जी होती है

उसमें भी खुद के अरमानों की अर्जी होती है

माँ के पैरों तले जन्नत जरूर मिलती है उन्हें

बच्चियों का दिल से सम्मान करना जिनकी मर्जी होती है।

 #FreakySatty

#RespectFemales

#YQbaba

Thanks to Dhananjai, His one of the forwards led me land up to this.