वो यहां है लेकिन यहां नहीं है, उसे यहां होने का एहसास ही नहीं है, वो तो खोया है... उजले धुंधले सपनों में किसी गैर सी उड़ानों में राशन की दुकानों में सुबह को शामों में रात को उजालों में वो यहां है लेकिन यहां नहीं है उसे यहां होने में मज़ा ही नहीं है।। #ख्वाबों_कि_दुनियाँ