#खट्टा_मीठा मिला है अनुभव, मिला है अनुभव जीवन से.! अपनों से ही प्यार मिला है, अपने ही नफ़रत भी दी.! रिश्तों की बुनियाद में अब, नही बचा अब गरिमा है.! अब तो आंखे दिखा के अपने, बड़ो से बातें करते है.! छोटे बड़े की गिरी दीवार है, गिरी है गरिमा रिश्तों की.! उन रिश्तों को बचा रहे हम, जिसमें बची न गरिमा है.! #अजय57