लड़के या लड़की से धोखे और बेवफ़ाई का कोई ताल्लुकात नहीं, जिसको रिश्ते निभाने नहीं होते वो अक्सर छोड़ जाते हैं.. जज़्बात होते हैं सबके लड़का हो या लड़की, जो समझते नहीं वो जज्बातों से खेल जाते हैं... धड़कन बना के रखते हैं मेहबूब को लड़का हो या लड़की, जो समझते नहीं धड़कने वो दिल तोड़ जाते हैं... जिस्मो और दौलत की चाह में वो पास आते हैं, हो जाती हैं जब जरूरतें पूरी तो छोड़ जाते हैं... मोहब्बत में कुछ पारो और कुछ देवदास बन टूट जाते हैं, समझते नहीं कुछ रूहानी इश्क़ इसलिए छोड़ जाते हैं.. "निभाने आते नहीं जिनको रिश्ते वो अक्सर छोड़ जाते हैं" इज़हार के उसको इनकार कर दिया करो, यूँ ही "हाँ" बोल ज़िन्दगी से उसकी ना खिलवाड़ किया करो.... #धोखा #heorshe #itsaboutpeople #thinking #mythoghts #frommydairy #shalinisahu