Nojoto: Largest Storytelling Platform

लड़के या लड़की से धोखे और बेवफ़ाई का कोई ताल्लुकात नह

लड़के या लड़की से धोखे और बेवफ़ाई का कोई ताल्लुकात नहीं, 
जिसको रिश्ते निभाने नहीं होते वो अक्सर छोड़ जाते हैं.. 

जज़्बात होते हैं सबके लड़का हो या लड़की, 
जो समझते नहीं वो जज्बातों से खेल जाते हैं...

धड़कन बना के रखते हैं मेहबूब को लड़का हो या लड़की, 
जो समझते नहीं धड़कने वो दिल तोड़ जाते हैं...

जिस्मो और दौलत की चाह में वो पास आते हैं, 
हो जाती हैं जब जरूरतें  पूरी तो छोड़ जाते हैं... 

मोहब्बत में कुछ पारो और कुछ देवदास बन टूट जाते हैं, 
समझते नहीं कुछ रूहानी इश्क़ इसलिए छोड़ जाते हैं.. 

"निभाने आते नहीं जिनको रिश्ते वो अक्सर छोड़ जाते हैं" इज़हार के उसको इनकार कर दिया करो, 
यूँ ही "हाँ" बोल ज़िन्दगी से उसकी ना खिलवाड़ किया करो.... 
#धोखा #heorshe #itsaboutpeople #thinking #mythoghts #frommydairy #shalinisahu
लड़के या लड़की से धोखे और बेवफ़ाई का कोई ताल्लुकात नहीं, 
जिसको रिश्ते निभाने नहीं होते वो अक्सर छोड़ जाते हैं.. 

जज़्बात होते हैं सबके लड़का हो या लड़की, 
जो समझते नहीं वो जज्बातों से खेल जाते हैं...

धड़कन बना के रखते हैं मेहबूब को लड़का हो या लड़की, 
जो समझते नहीं धड़कने वो दिल तोड़ जाते हैं...

जिस्मो और दौलत की चाह में वो पास आते हैं, 
हो जाती हैं जब जरूरतें  पूरी तो छोड़ जाते हैं... 

मोहब्बत में कुछ पारो और कुछ देवदास बन टूट जाते हैं, 
समझते नहीं कुछ रूहानी इश्क़ इसलिए छोड़ जाते हैं.. 

"निभाने आते नहीं जिनको रिश्ते वो अक्सर छोड़ जाते हैं" इज़हार के उसको इनकार कर दिया करो, 
यूँ ही "हाँ" बोल ज़िन्दगी से उसकी ना खिलवाड़ किया करो.... 
#धोखा #heorshe #itsaboutpeople #thinking #mythoghts #frommydairy #shalinisahu
shalinisahu4155

Shalini Sahu

New Creator