मत पढ़ाओ लड़की को इतना की वो डाँक्टर ता कलेक्टर बन जाए... लेकिन इतना जरुर पढ़ा देना की वो अपना नाम लिख पाए... जब उसके बच्चे पढ़ाने को कहे तो 'मैं अनपढ़ हूँ' न कहना पड़ जाए... हस्ताक्षर करने की जगह अँगूठा न लगाना पड़ जाए... रिश्ते के लिए आए हुए लोग 'क्या क्या बना लेती है' पूछने के बजाय 'कितना कमा लेती है'पूछने पर मजबूर हो जाएं... खाना बनाने को कहने वाले पति के जगह घर के कामों में हाथ बँटाने वाला मिल जाए.. मत पढाओ लड़की को इतना की वो चाँद पर जाए.. लेकिन इतना जरुर पढ़ा देना की वो थेन्क यू और साॅरी का मतलब जान पाए... लोग उसे बाहर ले जाने में न सरमाएँ... मत पढ़ाओ इतना की वो अफसर बन जाए... @readytowrite_27 Navita barai mat padhao itna.. #girlsproblem #Education #Ladki #nojoto #NarendraModi