Nojoto: Largest Storytelling Platform

मत पढ़ाओ लड़की को इतना की वो डाँक्टर ता कलेक्टर बन

मत पढ़ाओ लड़की को इतना की वो डाँक्टर ता कलेक्टर बन जाए...
लेकिन इतना जरुर पढ़ा देना की वो अपना नाम लिख पाए...
जब उसके बच्चे पढ़ाने को कहे तो 'मैं अनपढ़ हूँ' न कहना पड़ जाए...
हस्ताक्षर करने की जगह अँगूठा न लगाना पड़ जाए...
रिश्ते के लिए आए हुए लोग 'क्या क्या बना लेती है' पूछने के बजाय 'कितना कमा लेती है'पूछने पर मजबूर हो जाएं...
खाना बनाने को कहने वाले पति के जगह घर के कामों में हाथ बँटाने वाला मिल जाए..
मत पढाओ लड़की को इतना की वो चाँद पर जाए..
लेकिन इतना जरुर पढ़ा देना की वो थेन्क यू और साॅरी का मतलब जान पाए...
लोग उसे बाहर ले जाने में न सरमाएँ...
मत पढ़ाओ इतना की वो अफसर बन जाए...
@readytowrite_27 
Navita barai mat padhao itna..
#girlsproblem #Education #Ladki #nojoto #NarendraModi
मत पढ़ाओ लड़की को इतना की वो डाँक्टर ता कलेक्टर बन जाए...
लेकिन इतना जरुर पढ़ा देना की वो अपना नाम लिख पाए...
जब उसके बच्चे पढ़ाने को कहे तो 'मैं अनपढ़ हूँ' न कहना पड़ जाए...
हस्ताक्षर करने की जगह अँगूठा न लगाना पड़ जाए...
रिश्ते के लिए आए हुए लोग 'क्या क्या बना लेती है' पूछने के बजाय 'कितना कमा लेती है'पूछने पर मजबूर हो जाएं...
खाना बनाने को कहने वाले पति के जगह घर के कामों में हाथ बँटाने वाला मिल जाए..
मत पढाओ लड़की को इतना की वो चाँद पर जाए..
लेकिन इतना जरुर पढ़ा देना की वो थेन्क यू और साॅरी का मतलब जान पाए...
लोग उसे बाहर ले जाने में न सरमाएँ...
मत पढ़ाओ इतना की वो अफसर बन जाए...
@readytowrite_27 
Navita barai mat padhao itna..
#girlsproblem #Education #Ladki #nojoto #NarendraModi
nojotouser5894927674

Navita Barai

New Creator