कोई आए तो सही, हमको जी भर के चाहे तो सही.. हम को अपना बनाये तो सही, सफर कुछ पल के लिए रुक जाये तो सही... हमे देख कर जी भर के मुस्कराये तो सही,हमको इशारों में कुछ बताये तो सही... दूर से ही रूठे और बिना मनाये ही मान जाए तो सही... कोई हमारा वॉलपेपर अपने मोबाइल फोन में लगाये तो सही... बार बार उस वॉलपेपर को देखकर मन ही मन खुश हो जाए तो सही... अपने फोन को दोस्तों और परिवार बालो से छुपाये तो सही... कोई मेरे पसंद की रिंगटोन अपने फोन पर लगाए तो सही... मेरी एक मिस कॉल पर कई बैक कॉल कर जाए तो सही... कोई हमे भी एक पल के लिए बात करने के लिए तड़पाये तो सही... मेरी अधूरी कहानी का एक हिस्सा कोई बन जाए तो सही.... Rahi की गजलों को भी rahi के साथ कोई नाम मिल जाए तो सही... कोई rahi की गजलों को मेरे साथ मिलकर गाये तो सही... कोई तो पसंद आये तो सही, नया सफर शुरू हो जाए तो सही... बिन कथानक कहानी का क्या फायदा, इन अधूरे मिलन का क्या फायदा... कोई जिन्दगी में अब आए तो सही, जिन्दगी भर साथ निभाए तो सही.... #RSC desktop By #Rahi Chauhan #lovebeat #Love #broken_heart #miss #Miss_you #cantlivewithoutyou #comesoon #mylove #Love 𝒟𝒾𝓍𝒶 𝓀𝒶 𝓈𝒽𝑜𝓌 Arohi singh 🌿 अधूरी बातें