Nojoto: Largest Storytelling Platform

Alone हम इस पार, वो उस पार..... बीच हमारे गंग

Alone     हम इस पार, वो उस पार..... 
बीच हमारे गंगा की धार
तैरने की जिद पर अड़े है हम 
किनारे खड़े होकर नहीं होती नौका पार l

हम इस पार, वो उस पार...... 
सोच-सोच कर कटे दिन,याद में दी रातें गुजार
समय की मांग है अभी दूर रहने की, 
ना कुछ वश में, ना कर सकते कोई विचार l

हम इस पार, वो उस पार....... 
एहसास की कश्ती पर होकर सवार
जो बात कल तक छिपाते थे खुद से ही, 
भरी महफिल में अब करने लगे स्वीकार l

हम इस पार, वो उस पार...... 
मन में उमड़ा लहरों का ज्वार 
अमावस्य, पूर्णिमा की नहीं है इसको खबर, 
है ये दिलों का मिलन,नहीं गले मिलने का त्यौहार l

हम इस पार, वो उस पार...... 
जीत गए वो, जिस पर गए हम दिल हार 
एहसास ने एहसास को न जाने कब एहसास कर लिया, 
मान रहे जिसे हम जिंदगी, दुनिया वाले कहते है उसे प्यार  l

                                                    ✍️✍️नीलेश सिंह

©Nilesh #unconditional💖
Alone     हम इस पार, वो उस पार..... 
बीच हमारे गंगा की धार
तैरने की जिद पर अड़े है हम 
किनारे खड़े होकर नहीं होती नौका पार l

हम इस पार, वो उस पार...... 
सोच-सोच कर कटे दिन,याद में दी रातें गुजार
समय की मांग है अभी दूर रहने की, 
ना कुछ वश में, ना कर सकते कोई विचार l

हम इस पार, वो उस पार....... 
एहसास की कश्ती पर होकर सवार
जो बात कल तक छिपाते थे खुद से ही, 
भरी महफिल में अब करने लगे स्वीकार l

हम इस पार, वो उस पार...... 
मन में उमड़ा लहरों का ज्वार 
अमावस्य, पूर्णिमा की नहीं है इसको खबर, 
है ये दिलों का मिलन,नहीं गले मिलने का त्यौहार l

हम इस पार, वो उस पार...... 
जीत गए वो, जिस पर गए हम दिल हार 
एहसास ने एहसास को न जाने कब एहसास कर लिया, 
मान रहे जिसे हम जिंदगी, दुनिया वाले कहते है उसे प्यार  l

                                                    ✍️✍️नीलेश सिंह

©Nilesh #unconditional💖
nilesh9305510989270

Nilesh

New Creator