छोटी छोटी चीजों पर घर हमारा चलता है कोई कोना झुकता है तो कोई संभलता है इक खिलौने पे खुशी का दारोमदार आता है बुझी आंखों में देख इसको चराग़ जलता है एक ग्लास में टूटा सारा सहारा जमा होता है पानी के ग्लास में सिर्फ़ पानी नहीं ढ़लता है गुलदान को देखो आंखें में उम्मीद जलती हैं शाम से ढलते घर का कारोबार यूं चलता है दो चार सहारों पर टिका रहता है घर हमारा एक खराब हो जाए तो दूसरा आगे मिलता है The middle class home #middleclass #heritage #home #survival #shahbazwrites #passion4pearl #yqdiary #yqtales