Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुस्कुराने की वजह पूछते हो कभी खामोशी की वजह पूछो

मुस्कुराने की वजह पूछते हो 
कभी खामोशी की वजह पूछो ना 
फुरसत मिले खुद से तो
कभी दो पल साथ बैठो ना ।
मेरी खुशी में शामिल हो , मेरे साथ हसते हो
कभी मेरे गम में ,मेरे साथ, दो आंसू बहाओ ना
मुस्कुराने की वजह पूछते हो 
कभी खामोशी की वजह पूछो ना।।
जो कह ना पाई हूं तुमसे 
मेरी आंखों में पढ़ लो ना,
क्यों बार-बार बजह ढूंढते हो पास आने की वजह 
कभी बेवजह पास आ जाओ ना।
चल कर कुछ दूर यूहीं
मेरे इस अनजाने सफर को पूरा कर दो ना।।
मुस्कुराने की वजह पूछते हो 
कभी खामोशी की वजह पूछो ना।।

दूर होकर भी पास रहता है जो 
उस चांद से बन जाओ ना
सुबह जाकर शाम को फिर लौट आओ ना
मैं बनूं नदी तो तुम समन्दर बन जाओ ना
मुस्कुराने की वजह पूछते हो
 कभी खामोशी की वजह पूछो ना।।
#BAWARI........♥️ मुस्कुराने की वजह पूछते हो 
कभी खामोशी की वजह पूछो ना 
फुरसत मिले खुद से तो
कभी दो पल साथ बैठो ना ।
मेरी खुशी में शामिल हो , मेरे साथ हसते हो
कभी मेरे गम में ,मेरे साथ, दो आंसू बहाओ ना
मुस्कुराने की वजह पूछते हो 
कभी खामोशी की वजह पूछो ना।।
मुस्कुराने की वजह पूछते हो 
कभी खामोशी की वजह पूछो ना 
फुरसत मिले खुद से तो
कभी दो पल साथ बैठो ना ।
मेरी खुशी में शामिल हो , मेरे साथ हसते हो
कभी मेरे गम में ,मेरे साथ, दो आंसू बहाओ ना
मुस्कुराने की वजह पूछते हो 
कभी खामोशी की वजह पूछो ना।।
जो कह ना पाई हूं तुमसे 
मेरी आंखों में पढ़ लो ना,
क्यों बार-बार बजह ढूंढते हो पास आने की वजह 
कभी बेवजह पास आ जाओ ना।
चल कर कुछ दूर यूहीं
मेरे इस अनजाने सफर को पूरा कर दो ना।।
मुस्कुराने की वजह पूछते हो 
कभी खामोशी की वजह पूछो ना।।

दूर होकर भी पास रहता है जो 
उस चांद से बन जाओ ना
सुबह जाकर शाम को फिर लौट आओ ना
मैं बनूं नदी तो तुम समन्दर बन जाओ ना
मुस्कुराने की वजह पूछते हो
 कभी खामोशी की वजह पूछो ना।।
#BAWARI........♥️ मुस्कुराने की वजह पूछते हो 
कभी खामोशी की वजह पूछो ना 
फुरसत मिले खुद से तो
कभी दो पल साथ बैठो ना ।
मेरी खुशी में शामिल हो , मेरे साथ हसते हो
कभी मेरे गम में ,मेरे साथ, दो आंसू बहाओ ना
मुस्कुराने की वजह पूछते हो 
कभी खामोशी की वजह पूछो ना।।
sujatamaheshwari9839

Bawari

New Creator