मुस्कुराने की वजह पूछते हो कभी खामोशी की वजह पूछो ना फुरसत मिले खुद से तो कभी दो पल साथ बैठो ना । मेरी खुशी में शामिल हो , मेरे साथ हसते हो कभी मेरे गम में ,मेरे साथ, दो आंसू बहाओ ना मुस्कुराने की वजह पूछते हो कभी खामोशी की वजह पूछो ना।। जो कह ना पाई हूं तुमसे मेरी आंखों में पढ़ लो ना, क्यों बार-बार बजह ढूंढते हो पास आने की वजह कभी बेवजह पास आ जाओ ना। चल कर कुछ दूर यूहीं मेरे इस अनजाने सफर को पूरा कर दो ना।। मुस्कुराने की वजह पूछते हो कभी खामोशी की वजह पूछो ना।। दूर होकर भी पास रहता है जो उस चांद से बन जाओ ना सुबह जाकर शाम को फिर लौट आओ ना मैं बनूं नदी तो तुम समन्दर बन जाओ ना मुस्कुराने की वजह पूछते हो कभी खामोशी की वजह पूछो ना।। #BAWARI........♥️ मुस्कुराने की वजह पूछते हो कभी खामोशी की वजह पूछो ना फुरसत मिले खुद से तो कभी दो पल साथ बैठो ना । मेरी खुशी में शामिल हो , मेरे साथ हसते हो कभी मेरे गम में ,मेरे साथ, दो आंसू बहाओ ना मुस्कुराने की वजह पूछते हो कभी खामोशी की वजह पूछो ना।।