कभी मिले फुरसत, तो कुछ देर ठहर जाना। कभी याद आए कि कोई है इंतजार में, तो कुछ देर के लिए ही सही पर वापस आ जाना। कुछ उम्मीद तो नहीं है तुमसे पर फिर भी, हो सके तो कुछ पल साथ बैठ जाना। वादा करते है ज्यादा कुछ नहीं मांगेंगे, जो तुम दे सको वही फरयाद करेंगे, बस एक कप चाय तुम और मैं हो, यही हम अरदास करेंगे। ©Alfaaz #ekcupchai