Nojoto: Largest Storytelling Platform

Happy Independence day स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक

Happy Independence day
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

उजड रहा है यह चमन ज़रा इसे बहार दाे
मेरा वतन सँवार दाे मेरा वतन सँवार दाे

मेरे वतन की यह रुतैं मोहब्बतो से ही चलैं
जो नफरतों काे दे हवा उसे भी खूब प्यार दो

वतन की यह सलामती मोहब्बतों से है बनी
मोहब्बतों के इस चमन को और भी निखार दाे

यहीं बना है लाल किला और ताज भी यहीं
यह बे मिसाल हिंद के मेरे बड़े वकार दाे

ना जा़त पात का यहाँ बनाओ दोसताें समा
लड़ाइयों के दौर मे तुम एकता सँवार दाे

है मेरे दिल की आरज़ु हाे शादमानी कुबकु
बुरी नज़र से देखे जो उसे कुचल के मार दाे

तमाम धर्मों की सदा वतन पे दिल रहे फिदा
वतन की इज्ज़ाे आबरु पे अपनी जान वार दो

क़मर चले वतन की राह तुम भी साथ में चलाे
क़दम क़दम चमन कराे यूँ साथ तुम हजा़र दो

क़मर रज़ा मरकज़ी #क़मर_रज़ा_मरकजी़ #QamarRazaMarkazi #ShameMahfil #qamar_matlabi #india #independenceday

#independenceday2020
Happy Independence day
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

उजड रहा है यह चमन ज़रा इसे बहार दाे
मेरा वतन सँवार दाे मेरा वतन सँवार दाे

मेरे वतन की यह रुतैं मोहब्बतो से ही चलैं
जो नफरतों काे दे हवा उसे भी खूब प्यार दो

वतन की यह सलामती मोहब्बतों से है बनी
मोहब्बतों के इस चमन को और भी निखार दाे

यहीं बना है लाल किला और ताज भी यहीं
यह बे मिसाल हिंद के मेरे बड़े वकार दाे

ना जा़त पात का यहाँ बनाओ दोसताें समा
लड़ाइयों के दौर मे तुम एकता सँवार दाे

है मेरे दिल की आरज़ु हाे शादमानी कुबकु
बुरी नज़र से देखे जो उसे कुचल के मार दाे

तमाम धर्मों की सदा वतन पे दिल रहे फिदा
वतन की इज्ज़ाे आबरु पे अपनी जान वार दो

क़मर चले वतन की राह तुम भी साथ में चलाे
क़दम क़दम चमन कराे यूँ साथ तुम हजा़र दो

क़मर रज़ा मरकज़ी #क़मर_रज़ा_मरकजी़ #QamarRazaMarkazi #ShameMahfil #qamar_matlabi #india #independenceday

#independenceday2020