Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं कहानी सुनाता हूं रोज़, हर वक़्त, हर समय जिसमें

मैं कहानी सुनाता हूं
रोज़, हर वक़्त, हर समय
जिसमें सिर्फ प्यार होता है।

ये जो प्यार भरी बाते हैं
हर किसी की बात नहीं
कोई परवाना है
हर किसी में जज़्बात नहीं।

मैंने बयां किया है
दिलों में बसे
हर खूं के बूंद को
मन में बसे
प्यार के जुनूं को।

हर एक बातों में सच्चाई मिलेगी
हर एक सांसों में वफ़ाई मिलेगी
न प्यार का मैं दुश्मन था कभी
न प्यार से रुसवाई है अभी
मैं तो प्यार में जीता हूं
प्यार ही पीता हूं
खाता पीता और इसी में सोता हूं। #कहानी #वक्त #परवाना #जज्बात #प्यार #दिल
#yqdidi #yqhindi 

YourQuote Didi 
Vaibhav Dev Singh
मैं कहानी सुनाता हूं
रोज़, हर वक़्त, हर समय
जिसमें सिर्फ प्यार होता है।

ये जो प्यार भरी बाते हैं
हर किसी की बात नहीं
कोई परवाना है
हर किसी में जज़्बात नहीं।

मैंने बयां किया है
दिलों में बसे
हर खूं के बूंद को
मन में बसे
प्यार के जुनूं को।

हर एक बातों में सच्चाई मिलेगी
हर एक सांसों में वफ़ाई मिलेगी
न प्यार का मैं दुश्मन था कभी
न प्यार से रुसवाई है अभी
मैं तो प्यार में जीता हूं
प्यार ही पीता हूं
खाता पीता और इसी में सोता हूं। #कहानी #वक्त #परवाना #जज्बात #प्यार #दिल
#yqdidi #yqhindi 

YourQuote Didi 
Vaibhav Dev Singh