एक बात पूछूं बोलोगे क्या, कुछ राज अपने खोलोगे क्या, ज़रा ये बताओ किसी और को भी देखकर जीते हो क्या, हरकतें सारी तुम्हारी chain-smoker जैसी हैं, सच बताना सिगरेट पीते हो क्या, सिगरेट ही की तरह हर किसी को लबों से लगा लेते हो, जलाने के लिए होठों से दबा देते हो, ग़म तो अबतक बहुतों को दिए होंगे तुमने, ज़ख्म भी किसी के सीने के सीते हो क्या, हरकतें सारी तुम्हारी chain-smoker जैसी हैं, सच बताना सिगरेट पीते हो क्या, धुएं की तरह ख्वाबों को हवा में उड़ा देते हो, सिगरेट के कश की तरह आशिक़ के भी पूरे मज़े लेते हो, उसको तुम बेरहमों की तरह सजा देते हो, तुम भी कभी ऐसे हालात में जीते हो क्या, हरकतें सारी तुम्हारी chain-smoker जैसी हैं, सच बताना सिगरेट पीते हो क्या, सिगरेट की तरह उसको भी बुझा देते हो, उसको भी पैरों से कुचल देते हो, ऐसा कर देते हो कि वो किसी और का भी नहीं हो पाता है, वो अपने गमों में कुछ इस तरह डूब जाता है, तुम अब भी किसी के ख्वाबों में जीते हो क्या, हरकतें सारी तुम्हारी chain-smoker जैसी हैं, सच बताना सिगरेट पीते हो क्या। Chainsmoker #chainsmokers #poem #love #lovemessenger #nozoto