बस इतना कीजिए ! "आपकी जीवनी शक्ति व कॉस्मिक ऊर्जा आपके विचारों व भावों का अनुसरण करती है !" जब आप किसी भी शक्ति का आह्वान करते हैं, वो आप तक अवश्य पहुंचती है, कोरोना के कारण भय को आमंत्रित करना बंद कीजिये और अपनी रोगहारिणी शक्ति का आह्वान कीजिये! आपका सम्पूर्ण अस्तित्व आपके मन में व्याप्त भावनारूपी ऊर्जा को आपके शारीरिक कष्ट या सुख को प्रकट करता है, या तो अपनी ऊर्जा को सकारात्मक रूप दीजिये, या इसको ईश्वरीय माया समझकर चुप बैठ जाइये! हर समय कोरोना को लेकर भय की ऊर्जा फैलाना बन्द कीजिये। ©uvsays #uvsays #mtv_1192 #stopcovid19 #re_think_about_no_think #bequite #be_shelf_healer #energy_follows_ur_thoughts #PoetInYou