उलझन भी हूँ तेरी उलझन का हल भी हूँ मैं थोड़ा सा जिद्दी हूँ थोड़ा पागल भी हूँ मैं बरखा बिजली बादल झूठे झूठी फूलों की सौगातें सच्ची तू है सच्चा मैं हूँ सच्ची अपने दिल की बातें दस्तख़त हाथों से हाथों पे कर दे तू ना कर आँखों पे पलकों के परदे तू क्या ये इतना बड़ा काम है ऐलान है जब तक जहान में सुबह शाम है तब तक मेरे नाम तू Sab kuch hoon mai tera #merenaamtu #zero #srk #kingkhan #favline #Nojoto #brokenheart