दिन बुरे ज़रूर हैं मेरे, मगर दिल नहीं अय्यार मेरा, रहेगा तेरे लिए हाज़िर, ख़ुदगर्ज़ भी नहीं प्यार मेरा। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "अय्यार" "ayyaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है चालाक, धूर्त, ठग एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है cunning, clever, imposter. अब तक आप अपनी रचनाओं में चालाक, ठग शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द अय्यार का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- रुदाद-ए-मोहब्बत क्या कहिए कुछ याद रही कुछ भूल गए दो दिन की मसर्रत क्या कहिए कुछ याद रही कुछ भूल गए