Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझ से किये वादे मैं, निभा ना सका ये उसकी ही आज सज़

तुझ से किये वादे मैं,
निभा ना सका
ये उसकी ही आज सज़ा है
खड़ा हूँ अरमानों की ठण्डी,
 बेरंग दुनियाँ में
अपने प्यार की निशानियों को 
सहेजते हुए
शायद तू फिर मिले कभी मुझे,
यहीं....इन्ही वादियों में ,
इन्ही बर्फीली शामों में,
और मैं.. तेरा हाथ थाम,
तुझसे वो सब कह दूँ
जो कह ना सका।

©Rajni Sardana
  #जो_कह_ना_सका
#अहसास
#Prem
#Mai
#tum