काश स्कूल की क्लासें भी , संसद की तरह होती हुड़दंग जी भर मचाते , फिर भी कोई सज़ा ना मिलती ...!!! बचपन में जब क्लास में शैतानियाँ करते थे तब सजा मिलती ... देश की सबसे बड़ी क्लास और अनुशासनहीनता की कोई सजा नहीं ... "बहुत नाइंसाफी है " ये तो आपको हुड़दंग भी मचाना है और सजा भी नहीं चाहते तो बेझिझक सांसद या विधायक बन जाइए और ये सब करने की आपको सैलेरी भी मिलेगी वो भी लाखों में और हाँ वो दिन भी याद हो आया जब "हवाई जहाज " उड़े थें .. 😝😝😜😜